करेले के फायदे | करेले के औषधि गुण

करेले के फायदे | करेले के औषधि गुण आज इस टॉपिक में, मैं करेले के विषय में आप लोगो को बताऊंगा इसको खाने से क्या लाभ है, करेला एक फल है इसके पत्ते, फूल,फल,ये सभी मानव शरीर के लिए बहुत गुणकारी है करेले को सब्जी के रूप में भी जानते है लेकिन इसके गुण ऐसे है ये किसी औषधि से कम नहीं है करेले के औषधि गुण लहसुन और शहद के चमत्कारी फायदे फैट(fat ) कम करने के लिए जब हम लोग करेला खाते है तो उसको पचाने के लिए कैलोरी की जरुरत पड़ती है उसको डाइजेस्ट करने के लिए कैलोरी की आवश्यकता होती है वो कैलोरी हमारी बॉडी के फैट से लेता है और हमारा फैट को बर्न करता है इसलिए फैट कम करने के लिए करेला एक महत्वपूर्ण औषधि का करता है अमरूद के पत्ते के फायदा सर दर्द दूर करने में यदि आपके सर में भयानक दर्द हो तो करेले की पत्तियों को पीसकर अपने माथे पर लगाए याद रहे पत्तियाँ ताज़ी हो इसके लगाने से आपके सर का दर्द ठीक हो जायेगा यह सर के दर्द के लिए बहुत अचूक औषधि है लौंग के चमत्कारी फायदे मुंह के छालो के लिए ulcer यह मुंह के छालो के लिए रामबा...