चेहरे से बालो को हटाने के घरेलु नुस्खे | अनचाहे बालो को हटाने के घरेलु नुस्खे

अनचाहे बालो को हटाने के आसान घरेलु नुस्खे 

अनचाहे बालो को हटाने के आसान घरेलु नुस्खे
चेहरे से बालो को हटाने के घरेलु नुस्खे

आज का मेरा टॉपिक शरीर के अनचाहे बालो को हमेशा के लिए कैसे हटाए? बहुत से लोगो को मैंने देखा है उनके पूरे शरीर में बाल होते है जहाँ होने चाहिए वहां तो है ही इसके वाबजूद जहाँ नहीं होने चाहिए वहाँ भी बाल आ जाते है तो आज मै इसी टॉपिक के विषय में बात करने वाला हूँ शरीर के अनचाहे बालो को कैसे हटाए ?
दोस्तों  के हर किसी के मन में खूबसूरत दिखने का ख्याल होता है चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की बहुत सी लड़कियों के चेहरे में बाल उग आते है तो इनको हटाने के लिए थ्रेडिंग का सहारा लेती है कोई ब्लीच कोई क्रीम  का प्रयोग करता है इससे बाल तो आपके हट जाते है लेकिन वो एक सिमित समय के बाद फिर से उग आते है इनमे से कई लोग दर्दनाक तरीका अपनाते है जैसे धागे से बाल को रिमूव करना |चलो अब काम की बात पर आते है. ......


Read also:-

अनचाहे बालों के आने का कारण 

1.  तरह तरह की केमिकल युक्त क्रीम लगाने से ये समस्या हो सकती है 

2. एंड्रोजन हार्मोन की मात्रा शरीर में बढ़ना 
    एंड्रोजन हार्मोन एक तरह का पुरुष हार्मोन है, जिन महिलाओ के शरीर में एंड्रोजन हार्मोन की मात्रा शरीर में        बढ़ जाती है उनके चेहरे पर बाल आ जाते है  

3. ये समस्या अनुवांशिक भी हो सकती है अगर परिवार में किसी के शरीर पर अनचाहे बाल की समस्या रही हो 

4. कभी-कभी दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट से अनचाहे बालो की समस्या उत्पन्न हो जाती है 

5. हार्मोन में बदलाव  के कारण 
    ये बदलाव अक्सर महिलाओ में होता है कई बार मासिक धर्म शुरू होने या खत्म होने के समय में शरीर के          हार्मोनल में बदलाव होते है  इसी की वजह से चेहरे पर बाल आने की समस्या महिलाओ को हो सकती है

चेहरे से बालो को हटाने के घरेलु नुस्खे | अनचाहे बालो को हटाने के घरेलु नुस्खे 

चेहरे से बालो को हटाने के घरेलु नुस्खे | अनचाहे बालो को हटाने के घरेलु नुस्खे
अनचाहे बालो को हटाने के घरेलु नुस्खे


कोलगेट से अनचाहे बाल हटाना

सामग्री 
  • White Colgate (कोलगेट )
  • Lemon (नींबू)
नींबू में फोलिक एसिड होता है जो कि हमारी त्वचा को निखारने में बहुत हेल्प करता है 

विधि :-
सबसे पहले आप एक नींबू लीजिये उसको दो भागो में काट ले फिर थोड़ा सा कोलगेट ले जहाँ भी आपको बाल रिमूव करने है  (अंडर आर्म्स या प्राइवेट पार्ट)  वहाँ पर  सबसे पहले कोलगेट लगाए फिर उस पर नींबू लेकर मसाज करे 5  से  10 मिनट तक मसाज करे इससे आपके बाल भी हट जायेंगे और अंडर आर्म्स का कालापन भी रिमूव हो जायेगा  5  से  10 मिनट तक मसाज करने के बाद आप उसे साफ ठंडे पानी से धो ले फर्क आपको महसूस होगा | हमेशा के लिए अनचाहे बाल हटाना

नोट :- चेहरे पर इस्तेमाल न करे संवेदनशील त्वचा वाले इसका इस्तेमाल न करे 

Read Also:


अनचाहे बालों को हटाने का तरीका


सामग्री 
  • दो चमच्च चीनी (Sugar )
  • दो चम्मच नींबू  का रस 
  • एक चम्मच शहद 
  • एक या दो चम्मच मक्के का आटा या मैदा 
  • अवश्यकतानुसार पानी 
  • कॉटन कपड़ा 
विधि 

नींबू का रस, चीनी, शहद का मिश्रण तैयार कर ले फिर इसको 2 से 3 मिनट तक गर्म करे जब आप इसे गर्म करेंगे तो ये वैक्स की तरह चिपचिपा हो जायेगा इसको पतला करने के लिए आप इसमें पानी का इस्तेमाल कर  सकते है इसको ठंडा होने के लिए छोड़ दे जहाँ जहाँ आपके बाल है वहाँ पर पहले मक्के का आटा या मैदा लगाए फिर आपने जो पेस्ट गर्म करके तैयार किया है अब उसे लगाए फिर कपड़े की मदद से बाल निकाले आप इसे हफ्ते में २ से ३ बार अप्लाई कर सकते है 
ये चेहरे के अनचाहे बालो को साफ करने में वैक्सिंग का काम करेगा फर्क इतना है इसमें कोई केमिकल नहीं है जो आपको नुकसान नहीं करेगा 

नोट :- पेस्ट को ज्यादा गर्म न करे संवेदनशील त्वचा वाले इसका इस्तेमाल न करे यदि आपको वैक्सिंग करना नहीं आता  है तो किसी जानकार की मदद ले जब आप सीख जाये तब खुद करे | 


चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के उपाय

चीनी और नींबू के लेप से भी आप अपने चेहरे के अनचाहे बालो को रिमूव कर सकते है इसके लिए आप दो चम्मच चीनी और दो चम्मच नींबू का रस और दस चम्मच पानी मिलाकर इसका मिश्रण तैयार करके जहां जहाँ आपके चेहरे पे अनचाहे बाल है केवल वही पर लगाए इसको लगभग 30 मिनट तक लगाए रखे इसके बाद ठन्डे साफ पानी से धूल ले इस प्रयोग को हफ्ते में कम से कम तीन बार करे लाभ मिलेगा | अनचाहे बाल हटाने का रामबाण उपाय

बेसन से अनचाहे बालो को हटाए 

थोड़ा सा बेसन ले आवश्यक्तानुसार उसमे आधा चम्मच नींबू का रस  ले  और थोड़ा सा पानी ले इस मिश्रण को मिलाकर एक गाढ़ा लेप तैयार कर ले इस मिश्रण को 15 मिनट तक लगाए रखे इससे अनचाहे बालो से छुटकारा भी मिलेगा और चेहरा चमकदार मुलायम भी होगा 


पुदीने से अनचाहे बालो को हटाए 


पुदीने की 5  से 6  पत्तियों की चाय  पिने से अनचाहे बालो से छुटकारा मिलेगा 


बेसन और दही से अनचाहे बालो से छुटकारा 

बेसन और दही को एक साथ मिलाकर इसको अनचाहे बालों की जगह पर 20 मिनट तक लगाए फिर 20 मिनट बाद इसको मल मल कर धीरे धीरे छुड़ाए  इसके बाद चेहरा साफ पानी से धुल ले रोजाना करने से अनचाहे बालो से धीरे धीरे छुटकारा मिलेगा चेहरे में रंगत आनी शुरू हो जाएगी 



इसे भी पढ़े -Read Also
👉क्या आप अपने पेट और कमर पर जमी चर्बी से परेशान है ?
👉पेट और कमर की चर्बी कम करने के लिए डाइट प्लान !
👉क्या आप मर्दानगी की कमी महसूस करते है ?
👉क्या आप निःसंतान है शुक्राणुओ की कमी से ?
👉क्या आप पेट सम्बंधित बीमारियों से परेशान है ?
👉करेले के फायदे के बारे में जाने !
👉क्या आपके दाँतो में कालापन है? कैसे छुटकारा पाए !
👉बहुत खाने के वाबजूद नहीं बढ़ रहा है वजन आइये जानते है पूरा डाइट प्लान बिना खर्चे के कैसे बढ़ाये 
👉अमरूद के पत्ते के फायदा
👉सुरक्षित गर्भपात के लिए घरेलु उपाय



"इस ब्लॉग में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है Unique Things ब्लॉग इसके सच या झूठ होने का दावा नहीं करता है इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गई कुछ फोटो केवल उदाहरण के तौर पर दिखाई गई है" धन्यवाद!


Comments

Read Also