अनार के फायदे और नुकसान -Pomegranate(Anar) benefits and side effect in hindi

अनार के फायदे- benefits of Pomegranate(Anar) Pomegranate(Anar) benefits and side effect in hindi अनार के कई फायदे होते है ये न सिर्फ खाने ही अच्छा होता है बल्कि हमारे सेहत के लिए भी बहुत लाभदायदक होता है इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स , फाइबर एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते है ये एक ऐसा फल है जिसके केवल रस में ही नहीं इसके छिलके और बीज में भी कई गुण पाए जाते है इसका सेवन करने से ये हमारे इम्यून सिस्टम और सेक्स लाइफ को बेहतर करता है इसके जूस को पीने से चेहरे पर निखार आता है तो आइये जानते है इसके लाभ के बारे में विस्तार से...... anar ka juice pine ke fayde in hindi अनार के फायदे और नुकसान 1. अनार हमारे ह्रदय के लिए बहुत उपयोगी होता है इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते है जो हमारे ह्रदय के लिए लाभकारी होता है इसके सेवन से हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है और सीरम कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है इस फल में ऐसे गुण पाए जाते है जो हमारे ह्रदय में मौजूद कोशिकाओं के स...