करेले के फायदे | करेले के औषधि गुण
करेले के फायदे | करेले के औषधि गुण
आज इस टॉपिक में, मैं करेले के विषय में आप लोगो को बताऊंगा इसको खाने से क्या लाभ है,करेला एक फल है इसके पत्ते, फूल,फल,ये सभी मानव शरीर के लिए बहुत गुणकारी है करेले को सब्जी के रूप में भी जानते है लेकिन इसके गुण ऐसे है ये किसी औषधि से कम नहीं है
![]() |
करेले के औषधि गुण |
लहसुन और शहद के चमत्कारी फायदे
फैट(fat ) कम करने के लिए
जब हम लोग करेला खाते है तो उसको पचाने के लिए कैलोरी की जरुरत पड़ती है उसको डाइजेस्ट करने के लिए कैलोरी की आवश्यकता होती है वो कैलोरी हमारी बॉडी के फैट से लेता है और हमारा फैट को बर्न करता है इसलिए फैट कम करने के लिए करेला एक महत्वपूर्ण औषधि का करता हैअमरूद के पत्ते के फायदा
सर दर्द दूर करने में
यदि आपके सर में भयानक दर्द हो तो करेले की पत्तियों को पीसकर अपने माथे पर लगाए याद रहे पत्तियाँ ताज़ी हो इसके लगाने से आपके सर का दर्द ठीक हो जायेगा यह सर के दर्द के लिए बहुत अचूक औषधि हैलौंग के चमत्कारी फायदे
मुंह के छालो के लिए ulcer
यह मुंह के छालो के लिए रामबाण औषधि है कभी-कभी हमारे मुँह में छाले इतने भयानक और खतरनाक हो जाते है जो कई उपाय करने से भी ठीक नहीं होते है और ये धीरे-धीरे कैंसर का रूप ले लेते है यदि आपके मुँह में छाले है तो करेला की पत्ती रामबाण औषधि है करेले की पत्तियों का रस में थोड़ी सी मुल्तानी मिटटी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करके इसको मुंह के छालो पर लगाए यदि मुल्तानी मिटटी न मिले तो आप इसके रस को ही रुई से जहाँ-जहाँ छाले है वहां-वहां लगाइये लार को बहार निकालिये आपके छाले ठीक हो जायेंगे
यदि पत्तिया न मिले तो आप करेले के छिलके का रस निकालकर लगा सकते है लेकिन यह पत्तो से कम काम करता है |
नोट :- यदि आपके छाले कई उपाय करने के वाबजूद नहीं जा रहे है तो डॉक्टर से तुरंत सलाह ले !
एलोवेरा के बारे में सुनकर उछल पडेंगे
शुगर के लिए
करेला खून में शुगर को भी कम करता है जो लोग शुगर से पीड़ित है उनके लिए करेले का जूस रामबाण औषधि है इसके जूस को पीने से यह आपके ब्लड में शर्करा को कम करने में मदद करता है और ब्लड में शुगर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ने में मदद करता है जिससे आपका शुगर कण्ट्रोल में रहता है करेले का जूस कार्बोहैड्रेडस के पाचन को तेज करता है जिससे आपके शरीर में शुगर कण्ट्रोल में रहता हैदाद खाज खुजली के लिए skin problem
एक मीडियम आकार का करेला ले उसको छोटे -छोटे आकार में काट ले फिर उसको ग्राइंडर में डाल कर उसका पेस्ट बना ले फिर उसमे एक चम्मच करेले का पेस्ट, 2 टीकिया कपूर और एक चम्मच नारियल का तेल को आपस में मिला कर स्किन(skin) पर लगाए इससे किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम ठीक हो जाएगीलीवर
करेला आपके लीवर को क्लीन रखता है आपको यूरिन सम्बन्धी कोई भी बीमारी है तो इसमें भी यह एक औषधि की तरह काम करता है ये हमारे ब्लड को भी साफ़ करता हैएलोवेरा के बारे में सुनकर उछल पडेंगे
इसे भी पढ़े :-
"इस ब्लॉग में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है Unique Things ब्लॉग इसके सच या झूठ होने का दावा नहीं करता है इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गई कुछ फोटो केवल उदाहरण के तौर पर दिखाई गई है" धन्यवाद!
Comments
Post a Comment