लहसुन और शहद के फायदे| Lahsun or Shahad Ke Fayde In Hindi

लहसुन और शहद के फायदे | Lahsun or Shahad Ke Fayde In Hindi

Lahsun or Shahad Ke Fayde In Hindi
लहसुन और शहद के फायदे

लहसुन और शहद को मिलाकर खाने से कई फायदे होते  है और सुबह खाली पेट लहसुन (कच्चा ) खाने के कई चमत्कारिक फायदे हैं क्योकि लहसुन एक एंटीबायोटिक्स और एंटीसेप्टिक दवा की तरह काम करता है यह शरीर में होने वाले कई रोगों से लड़ने की क्षमता रखता है और बीमारियों को रोकने में मदद करता है| लहसुन और शहद से होने वाले फायदे जानकार आप हैरान रह जायेंगे| खाली पेट लहसुन खाने के कई अलग-अलग प्रयोग किए गए हैं और उन प्रयोगों से  पता चला है कि लहसुन कई रोगों को रोकने के लिए बहुत अधिक उपयोगी है और स्वाद की वजह से इसे हम पहले मसालों का राजा भी कहा जाता था | लहुसन को प्राचीनकाल से ही एक चमत्कारी औषधि माना जाता है लहसुन धरती पर पाया जाने वाला एक मात्र ऐसा मसाला है जो कई रोगों से लड़ने की शक्ति रखता है

👉नोट-एक महीने में १०किलोग्राम वजन बिना सप्लीमेंट के कैसे बढ़ाये ? Best Foods To Gain Weight In Hindi!


यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हमारे शरीर के लिए भी लाभदायक होती है लहसुन से हार्ट-अटैक यानी दिल के दौरे कीसमस्या को खत्म किया जा सकता है और हार्ट-अटैक का मुख्य कारण हाई ब्लड प्रेशर होता है. इससे  कई लोगों की मृत्यु हो जाती है लेकिनडॉक्टर्स के अनुसार और आयुर्वेद विशेषज्ञों  के अनुसार लहसुन हाई ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करने में मदद करता है और लहसुन इतना ही नहीं हमारे शरीर को डेटॉक्स  करने में मदद करता है जिसके कारण शरीर की थकान दूर होती  है और पेट में होने वाली समस्या से निजात मिलती है. लहसुन में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट  हमारे शरीर कोऑक्सीडेटिव क्षति से भी बचाता है. और लहसुन शरीर में मौजूद हानिकारक रसायन को बाहर निकालने में भी मदद करता है मधुमेह,अवसाद और यहां तक किकैंसर को रोकने में भी मदद करता है.लहसुन एक बहुत ही पौष्टिक खाद्य पदार्थ हैं और इसमें बहुत ही कम कैलोरी होती है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है.

सुबह खाली पेट लहसुन और शहद के फायदे 


सर्दी जुकाम के घरेलू नुस्खे 

सर्दी जुकाम के घरेलू नुस्खे
सर्दी जुकाम

एक चमच्च शहद में २-४ लहसुन की कलियों को पीसकर इसे गुनगुने पानी मिला कर पिए ऐसा करने से आपका वजन कम होगा और सर्दी-जुकाम भी समाप्त हो जायेगा 

👉नोट-अमरूद के पत्ते का फायदा बताइए|अमरूद के फायदे | amrood ke patte ke fayde | amrood ke fayde |

दिल की बीमारी का उपचार 

दिल की बीमारी का इलाज
दिल की बीमारी


शहद और लहसुन को पीसकर जूस बना ले इस जूस को पीने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है और दिल की बीमारी से खतरा भी कम हो जाता है 

घोड़े जैसी शक्ति पाने का उपाय 

घोड़े जैसी सेक्स शक्ति
sex power

लहसुन और शहद को मिश्रित कर लीजिये इस मिश्रण को सुबह और शाम गर्म दूध के साथ लीजिये   ध्यान रहे की दूध बिना चीनी का होना चाहिए इससे आपके अंदर घोड़े जैसी शक्ति आ जाएगी 
👉नोट-अमरूद के पत्ते का फायदा बताइए|अमरूद के फायदे | amrood ke patte ke fayde | amrood ke fayde |

नपुंसकता दूर करने का उपाय 

sex power
नपुंसकता IMPOTENCE 

२ से ४ लहसुन की कलियों को देशी गाय के घी में  तल ले और एक शीशी में शहद भर ले इसी शीशी में तला हुआ लहसुन भर कर शीशी बंद करके  गेंहू से भरी हुयी बोरी में दबा दे या आटे में दबा दे फिर इसका सुबह शाम सेवन करने से नपुंसकता धीरे धीरे खत्म होती जाएगी 

फंगल इन्फेक्शन दूर करने का उपाय 

Fungle infection
फंगल 

शरीर में जब फंगल हो जाता है तो सारा शरीर संक्रमित हो जाता है और धीरे-धीरे शरीर कमजोर होता जाता है इस स्थित में शहद और लहसुन को मिक्स करके खाने से फंगल इन्फेक्शन धीरे धीरे समाप्त हो जाता है 

शरीर की गन्दगी को दूर करने का उपाय 

शरीर की गन्दगी
शरीर की गन्दगी

लहसुन और शहद के मिश्रण को खाने से शरीर की गन्दगी बाहर निकल जाती है ये शरीर की गन्दगी को डिटॉक्स कर देता है 


गले में इन्फेक्शन का इलाज 

गले में इन्फेक्शन
गले में इन्फेक्शन

गले में इन्फेक्शन होना एक आम समस्या है यह संक्रमण की वजह से होता है शहद और लहसुन के मिश्रण को खाने से गले की समस्या जैसे- गले में सूजन गले में खराश आदि को ये दूर कर देता है 



👉क्या आप मोटापे से परेशान है ?

👉क्या आप अपने पेट और कमर पर जमी चर्बी से परेशान है ?

👉पेट और कमर की चर्बी कम करने के लिए डाइट प्लान !

👉क्या आप मर्दानगी की कमी महसूस करते है ?

👉क्या आप निःसंतान है शुक्राणुओ की कमी से ?

👉क्या आप पेट सम्बंधित बीमारियों से परेशान है ?

👉करेले के फायदे के बारे में जाने !

👉क्या आपके दाँतो में कालापन है? कैसे छुटकारा पाए !

👉बहुत खाने के वाबजूद नहीं बढ़ रहा है वजन आइये जानते है पूरा डाइट प्लान बिना खर्चे के कैसे बढ़ाये !

















👉मधुमेह(diabetes) का रामबाण इलाज

👉सुरक्षित गर्भपात के लिए घरेलु उपाय


"इस ब्लॉग में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है Unique Things ब्लॉग इसके सच या झूठ होने का दावा नहीं करता है इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गई कुछ फोटो केवल उदाहरण के तौर पर दिखाई गई है" धन्यवाद!








Comments

Read Also