vitiligo home remedies tips in hindi | सफेद दाग का रामबाण इलाज

vitiligo home remedies tips in hindi | सफ़ेद दाग का रामबाण इलाज सफेद दाग का रामबाण इलाज आज का टॉपिक शरीर में सफ़ेद दाग के विषय में है शरीर में किसी भी अंग में स्किन पर सफ़ेद धब्बे पड़ जाते है जिसे हम लोग सफ़ेद दाग कहते है और यह बीमारी आसानी से ठीक नहीं होती है इसको विटिलाइगो भी कहते है इस बीमारी को लेकर तरह तरह की बातें और भ्रम है अगर डॉक्टरों की माने तो इसका इलाज बहुत हद तक संभव है इस बीमारी होने का कारण हमारे शरीर में जो सेल्स स्किन का रंग बनाते है वो ख़त्म होने लगते है जिसकी वजह से हमारे शरीर में जगह जगह सफ़ेद चिकत्ते पड़ जाते है यह प्रॉब्लम आमतौर पर हमारे होंठ हाथ पैर से शुरू होती है हालाँकि इस दाग में कोई दर्द या खुजली नहीं होती है लेकिन पसीना निकलने से जलन हो सकती है | लाइलाज नहीं है सफ़ेद दाग, इसका इलाज संभव है ! सफ़ेद दाग होने के कारण | safed daag kyu hota hai cause of vitiligo in hindi सफ़ेद दाग होने के डॉक्टरों के कई मत है वो अलग-अलग कारणों को बताते है अनुवांशिक यदि आपके पेरेंट्स में कोई भी सफ़ेद दाग से पीड़ित है तो...