vitiligo home remedies tips in hindi | सफेद दाग का रामबाण इलाज

 vitiligo home remedies tips in hindi |सफ़ेद दाग का रामबाण इलाज

cause of vitiligo in hindi
सफेद दाग का रामबाण इलाज

आज का टॉपिक शरीर में सफ़ेद दाग के विषय में है शरीर में किसी भी अंग में स्किन पर सफ़ेद धब्बे पड़  जाते है जिसे हम लोग सफ़ेद दाग कहते है और यह बीमारी आसानी से ठीक नहीं होती है इसको विटिलाइगो भी कहते है इस बीमारी को लेकर तरह तरह की बातें और भ्रम है अगर डॉक्टरों की माने तो इसका इलाज बहुत हद तक संभव है इस बीमारी होने का कारण हमारे शरीर में जो सेल्स स्किन का रंग बनाते है वो ख़त्म होने लगते है जिसकी वजह से हमारे शरीर में जगह जगह सफ़ेद चिकत्ते पड़ जाते है यह प्रॉब्लम आमतौर पर हमारे होंठ हाथ पैर से शुरू होती है हालाँकि इस दाग में कोई दर्द या खुजली नहीं होती है लेकिन पसीना निकलने से जलन हो सकती है | लाइलाज नहीं है सफ़ेद दाग, इसका इलाज संभव है !

सफ़ेद दाग  होने के कारण | safed daag kyu hota hai

cause of vitiligo in hindi

सफ़ेद दाग होने के डॉक्टरों के कई मत है वो अलग-अलग कारणों को बताते है

  1. अनुवांशिक यदि आपके पेरेंट्स में कोई भी सफ़ेद दाग से पीड़ित है तो उनके बच्चो को होने की आशंका रहती है लेकिन 2 - 4 % सम्भावना ही रहती है कि बच्चो को ये बीमारी उनके पेरेंट्स के जरिये से हो | 
  2. खराब क़्वालिटी की बिंदी लगाने से भी सफ़ेद दाग आ जाता है 
  3. ख़राब क़्वालिटी की प्लास्टिक की चप्पल पहनने से भी ये दाग आ जाता है 
  4. प्लास्टिक या केमिकल युक्त फैक्ट्री में काम करने से इस बीमारी का खतरा रहता है 
  5. थायरॉयड से जुडी बीमारियों के वजह से भी ये रोग आ सकता है 
  6. पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से भी ये दाग हो जाते है 
  7. शरीर में B12 की कमी से भी ये दाग आ सकते है 
  8. स्किन में संक्रमण होने से 


Read Also: रुसी, डैंड्रफ,ब्लड प्रेशर,किडनी की प्रॉब्लम,खून की कमी,किडनी स्टोन, स्किन,गंजापन  दूर करने के घरेलु उपाय 


सफ़ेद दाग के शुरुआती लक्षण

सफ़ेद दाग की पहचान कैसे करे ?



  1. जिस शरीर के हिस्से में त्वचा का रंग फीका पड़ने लगे और उस जगह के बालों का रंग सफ़ेद होने लगे तो तुरंत आप डॉक्टर से सम्पर्क करे 
  2. यदि जहाँ पर आपके शरीर में दाग सफ़ेद है और वहाँ पर आपके बालों का रंग काला है तो इलाज की गुंजाईश ज्यादा रहती है मतलब इलाज करने से जल्दी ठीक हो सकता है 
  3. यदि आपकी कलाई में कोई धागा या घडी पहनने की जगह पर त्वचा सफ़ेद होने लगे तो समस्या आपकी बढ़ रही है 
  4. यदि आप इसका इलाज पूर्ण रूप से और जल्दी चाहते है तो जैसे ही इसका शुरुआत हो तुरंत ही किसी जानकार जो इस बीमारी में एक्सपर्ट हो उस डॉक्टर से सम्पर्क करे 

सफ़ेद दाग के घरेलु उपाय 

 आईये जानते है कुछ घरेलु उपायों को 



1. हमारी स्किन का रंग बदलना मेलनिन की वजह से मेलनिन का निर्माण करने के लिए किसी तांबे के बर्तन में रात को सोने से पहले पानी भरकर रख  सुबह खाली पेट इसको पिए इस उपाय से आपके शरीर में मेलनिन का निर्माण में सहायक होगा यह वर्षो पुराना तरीका है|...... चेहरे की त्वचा का ढीलापन कैसे दूर करें

2. नारियल का तेल संक्रमण विरोधी है आपके जहाँ पर दाग हुआ है इस तेल को उस दाग पर दिन में 3-4 बार मालिश करे ये तरीका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.... .तिल व मस्सो से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय

3. पिसी हुयी हल्दी में सरसो के तेल मिलाकर पेस्ट बनाये इस पेस्ट को दिन में कम से कम दो बार दाग पर लगाए  इसका प्रयोग प्रतिदिन एक साल तक करे यदि आप चाहे तो इसमें नीम की पत्तियों को भी मिला सकते है haldi se safed daag ka ilaj

4. संक्रमण खत्म करने के लिए आप नीम का प्रयोग कर सकते है नीम की पत्तियों को छाँछ में पीसकर दाग पर लगाए आप चाहे तो नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है |गोरापन ,चेहरे की चमक, चेहरे पर ग्लो के घरेलू उपाय

5. लाल मिटटी को अदरक के रस में मिलाकर दाग पर लगाने से मेलनिन के निर्माण में फायदा मिलता है |

डार्क सर्कल दूर करने का रामबाण उपाय!

6. अदरक का रस को पानी में मिक्स करके पी सकते है यह मेलनिन निर्माण में सहायक है |

7. एक गिलास पानी ले और उसमे एक चम्मच सेब का रस मिला लें इसको पीने से फायदा मिल सकता है |

8. एलोवेरा के पट्टी का गूदा निकाल कर प्रभावित जगह पर लगाने से लाभ मिलता है इसका आप जूस भी पी सकते है। ... और पढ़े एलोवेरा के बारे में सुनकर उछल पडेंगे

9. अदरक के टुकड़े को प्रभावित जगह पर घिसने से भी लाभ मिलता है

10 छाछ पिए और ज्यादा से ज्यादा आप पेय पदार्थो का सेवन करे और हेल्दी चीजों को खाये

अनचाहे बालों से छुटकारा कैसे पाए ?

नोट :- इस बीमारी के लक्षण जैसे ही आपको नजर आये तुरंत इस बीमारी के एक्सपर्ट डॉक्टर से सम्पर्क करे इनमे से कोई भी उपाय करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले क्योकि उनकी दवा का इस्तेमाल में ये उपाय अवरुद्ध न बने !


Read Also:

Comments

Read Also