चेहरे पर बर्फ लगाने से क्या फायदा होता है-chehre par barf lagane ke fayde

चेहरे पर बर्फ लगाने से चौकाने वाले फायदे face par ice lagane ke fayde in hindi चेहरे पर बर्फ लगाने से फायदा आज के इस दौर में कौन खूबसूरत नहीं होना चाहता हर किसी की इच्छा होती है सबसे अच्छा और सुन्दर दिखने की चाहे वो लड़का हो या लड़की खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए कई लोग तरह तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट यूज करते है जिनके परिणाम बाद में चेहरे की चमक खत्म कर देना रूखी त्वचा ज्यादा उम्र लगना जैसे दिखाई देने लगते है ये प्रोडक्ट इस्तेमाल करके कुछ समय के लिए ही ख़ूबसूरती रहती है | कई लोगो से मैंने सुना है शायद अपने भी सुना होगा चेहरे पर बर्फ लगाने से ,चमक आती है तो आज का हमारा टॉपिक यही है बर्फ लगाने से क्या फायदे होते है चेहरे पर बर्फ लगाने से आपके डार्क सर्किल खत्म हो जाते है जो लोग मेकअप का प्रयोग कम करना चाहते है वो नियमित रूप से चेहरे पर बर्फ से मसाज करे इससे चेहरे में चमक आएगी और चेहरा हमेशा फ्र...