aloe vera uses in hindi | एलोवेरा जूस पीने के फायदे इन हिंदी
aloe vera ke fayde in hindi me| एलोवेरा के फायदे इन हिंदी |
![]() |
एलोवेरा के फायदे चेहरे |
आइये जानते है इसके लाभ के बारे में
एलोवेरा के फायदे स्किन के लिए
- जिन लोगो को धूप से एलेर्जी है जिसे सनबर्न की शिकायत रहती है वो एलोवेरा का गूदा निकालकर चेहरे पर 25-30 मिनट तक लगाए रखे इसके बाद आप अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले या आप नहाने से पहले इसके गूदे को पूरे शरीर में 15 मिनट लगाए रखे फिर नहा ले इससे आपको सनबर्न से लाभ मिलेगा |
- जिन लोगो के चेहरे पर झाइयां है वो अपने चेहरे पर इसका जेल निकालकर लगाए लगातार एक हफ्ते करने से आपको लाभ मिलेगा
- जिन लोगो के चेहरे या शरीर में फोड़े फुंसियां है इसके इस्तेमाल करने से आपको लाभ मिलेगा इससे त्वचा सम्बन्धी सारे विकार दूर हो जाते है
अर्थराइटिस(गठिया रोग ) का घरेलू उपचार
![]() |
गठिया का अचूक इलाज |
तेल से जलने पर घरेलू उपचार| जले हुए घाव को कैसे ठीक करें
यदि आप किसी कारणवश जल जाये जैसे तेल की छींटे या गर्म चीज पकड़ लेने से तो आप तुरंत ही एलोवेरा का गूदा निकालकर अपने जले स्थान पर लगा ले इससे छाला नहीं पड़ेगा और निशान भी नहीं रहेगा |कब्ज से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय
- जिन लोगो के पेट में गैस व अपच होती है उनके लिए एलोवेरा बहुत मददगार होता है आप 20 ग्राम एलोवेरा के जूस में नींबू और शहद मिलाकर सेवन करने से आपके पेट सम्बन्धी रोगो को दूर करता है और आपकी पाचन शक्ति को बढ़ा देता है
- यदि किसी छोटे बच्चे को कब्ज की समस्या है उसके लिए आप एलोवेरा जूस में हींग मिला ले और बच्चे के नाभि में चारो तरफ लगा दे इससे कब्ज में आराम मिलेगा
👉गुड़ के साथ भुने चने के फायदे
👉करेले के फायदे के बारे में जाने !
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्या खाएं
एलोवेरा के जूस का सेवन करने से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और शरीर में चुस्ती स्फूर्ति आती हैमोटापा कम करने का उपाय
आज के दौर में सबसे ज्यादा चिंता का विषय मोटापा है हर दूसरा व्यक्ति मोटापे से परेशान है मोटापे के कारण शरीर का कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ऐसे में एलोवेरा बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है एलोवेरा का जूस 20 - 30 ग्राम प्रतिदिन सेवन करने से हमारे कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और वजन शरीर के अनुकूल हो जाता हैलहसुन और शहद के चमत्कारी फायदे
एलोवेरा से छालों का उपचार
यदि आपके मुंह में छाले पड़ गए है तो आप एलोवेरा का उपयोग करके उनसे निजात पा सकते हैएलोवेरा से घाव फोड़ा फुंसी का उपचार
यदि आपके शरीर में कोई घाव है तो आप एलोवेरा को क्रीम की तरह लगाए आपको आराम मिलेगा यदि आपके शरीर में कोई फोड़ा या फुंसी है तो एलोवेरा के गुदा में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पट्टी से बांधने से आपके फोड़े का मवाद सब बाहर आ जायेगा एलोवेरा के जूस को सुबह खाली पेट सेवन करने से यह शरीर के घाव को जल्दी ठीक करता हैशुगर को जड़ से खत्म करे
डायबिटीज़ रोगियों के लिए भी एलोवेरा किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है यदि आप इस समस्या से जूझ रहे है तो 10 ग्राम एलोवेरा में 10 ग्राम करेले का जूस मिलाकर सेवन करने से कुछ दिनों में डायबिटीज़ से छुटकारा मिल जायेगा एवं इसके साथ 20 ग्राम आंवले का जूस 10 ग्राम एलोवेरा का जूस को मिक्स करके सुबह पीने से ये शुगर लेवल को कम करने में सहायता करेगा | सेवन करने से पहले कृपया डॉक्टर की सलाह अवश्य लेएलोवेरा में ऐसे तत्व पाए जाते है जो कैंसर से लड़ने की क्षमता रखता है
अमरूद के पत्ते के फायदा
सर्दी जुकाम का घरेलू उपचार
ऐसा देखा गया है बदलते मौसम में या पानी के बदल जाने से खासकर बच्चो को सर्दी जुकाम हो जाता है ऐसे में आप एलोवेरा का ताजा जूस 5 ग्राम और इसमें शहद को मिक्स करके बच्चे को पिलाये इससे फायदा मिलेगा इसके सेवन से कैल्शियम की कमी दूर हो जाती हैलौंग के चमत्कारी फायदे
एलोवेरा से बालों के फायदे | बालों में एलोवेरा कैसे लगाएं
- एलोवेरा का गूदा निकालकर इसको मेहंदी में मिक्स करके बालो के जड़ में लगाने से रूसी की समस्या दूर हो जाती है और बालों की चमक बढ़ जाती है
- एलोवेरा के साथ आंवला और जामुन का सेवन करने से बालों को मजबूत बनाता है और आँखों को ठीक करता है
- एलोवेरा के जूस को सुबह खाली पेट सेवन करने से बालों को काला एवं घने मजबूत बनाता है उम्र के साथ त्वचा के बदलाव को भी ठीक करता है
सावधानियाँ
- शुगर के मरीज बिना डॉक्टर किस सलाह लिए इसका उपयोग न करे
- ज्यादा लम्बे समय तक इसका सेवन न करे गैप अवश्य दे
- गर्भवती महिलाओ को इसके सेवन से बचना चाहिए
- बवासीर पित्ताशय जैसी बीमारी से पीड़ित व्यकित इसका सेवन न करे
एक नजर👀 में देखने के लिए क्लिक करे
Read Also :
Comments
Post a Comment