pimple ke daag hatane ke upay in hindi |मुहाँसो के दाग हटाने के घरेलु तरीके
pimple hatane ke upay in hindi | चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
![]() |
चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय |
इन दागो को मिटाने के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट यूज करके अगर आप थक चुके है तो आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बताएंगे जो आपके मुहाँसे के दागो को ख़त्म करने में आपकी मदद करेंगे
pimple ke daag kaise mitaye
मुहाँसो के दाग हटाने के घरेलु तरीके
तो आइये जानते है कुछ घरेलू उपायों को
1. आलू और टमाटर का नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगाए इससे आपके दाग धीरे धीरे कम होने लगेंगे यदि आपके आँखों के नीचे काले घेरे पड़ गए है तो वो भी समाप्त हो जाएगा
2. आप खीरे का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर निखार ला सकते है और ये आपके दाग भी मिटने में मदद करता है
3. शहद, ओटमील और पानी मिलाकर दाग पर लगाए इससे आपको काफी लाभ मिलेगा
4. रात को सोने से पहले आप एलोवेरा जेल लगाए और सुबह साफ ठन्डे पानी या गुनगुने पानी से धो ले आपके दाग जल्द ही समाप्त हो जायेंगे
5. प्याज का रस निकालकर उस रस को रुई की सहायता से अपने दाग पर लगाए यदि आप चाहे तो दिनभर में कई बार ऐसा कर सकते है आपको जल्द ही लाभ दिखेगा
डार्क सर्कल दूर करने का रामबाण उपाय!
6. दो चम्मच मुल्तानी मिटटी पाउडर और एक चम्मच नीम की पत्ती का पाउडर एवं एक चम्मच तुलसी की पत्ती का पाउडर तीनो को गुलाबजल की मदद से एक पेस्ट तैयार कर ले और इस पेस्ट को आपको रोजाना अपने चेहरे पे 15-20 मिनट तक लगाना है सूखने के बाद आप इसे साफ ठंडे पानी से चेहरे को धो ले चेहरे को धोने के बाद फिर से आप गुलाबजल हल्का सा पुरे चेहरे पर लगा ले एक हफ्ते लगातार करने से आपको फर्क मालूम पड़ जायेगा इससे कई समस्याएं आपके चेहरे से समाप्त हो जाएगी |
7. बेसन में गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन में 15-20 मिनट लगाए रखे जब ये सूख जाये तो साफ ठंडे पानी से धो ले इसे आप हफ्ते में एक दिन छोड़कर अप्लाई करे
अनचाहे बालों से छुटकारा कैसे पाए ?
8. नींबू का रस निकालकर उसको रुई की सहायता से अपने दाग पर 10-15 मिनट लगाए रखे फिर इसे साफ ठंडे पानी से धो ले इससे काफी लाभ मिलेगा
9. हल्दी में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले फिर इसे आप अपने चेहरे पर 20से 25 मिनट लगाने के बाद साफ ठंडे पानी से चेहरे को धो ले इसे हफ्ते में 3 लगा सकते है आपको लगातार तीन दिन नहीं लगाना है |
रुसी, डैंड्रफ,ब्लड प्रेशर,किडनी की प्रॉब्लम,खून की कमी,किडनी स्टोन, स्किन,गंजापन दूर करने के घरेलु उपाय
एक नजर👀 में देखने के लिए क्लिक करे
Read Also:
Comments
Post a Comment