chehre se til kaise hataye | चेहरे से तिल व मस्सा को हटाने के घरेलू उपाय इन हिंदी

चेहरे से तिल  व मस्सा को हटाने के घरेलू उपाय इन हिंदी

how to remove moles from face naturally


हमारे शरीर पर मौजूद तिल हानिरहित होते है इनसे हमारे शरीर को कोई हानि नहीं होती है, चेहरे पर एक दो तिल हो तो वो ख़ूबसूरती पर चार चाँद लगा देते है और उनको ख़ूबसूरती के साथ जोड़ देते है लेकिन इन्ही की संख्या चेहरे पर अधिक हो जाये तो चेहरे पर कालापन और चेहरे की ख़ूबसूरती को ख़राब करने में अहम योगदान देते है | मेकअप करके आप इनको कुछ समय के लिए तो छिपा लेंगे परन्तु इनसे हमेशा के लिए छुटकारा नहीं मिलता शरीर में 40 से 50  तिल  सामान्य माने जाते  है |  तिल के भी कई प्रकार होते है जैसे काला, भूरा, कोमल, कठोर, छोटे, बड़े आदि उम्र के साथ कुछ तो अपने आप ही नष्ट हो जाते है और कुछ हमेशा के लिए बने रहते है | 
आज मैं इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बताऊंगा इनको काटने की गलती न करे इससे इन्फेक्शन भी हो सकता है.... chehre se til kaise hataye

chehre se til kaise hataye
til hatane ke upay hindi me

तिल व मस्से होने के कारण - Causes of moles in hindi


  1. मोटापा की वजह से तिल हो सकते है 
  2. प्रेगनेंसी में भी तिल निकल आते है
  3. शुगर के मरीजों में भी ये समस्या देखी गयी है
  4. स्टेरॉयड के सेवन से 
  5. अनुवांशिक हार्मोन बदलाव के कारण 
  6. कोशिकाओं का एक जगह एकत्रित होना 


चेहरे से तिल व मस्से को हटाने के 12 आसान घरेलू उपाय 

home remedies to remove moles in Hindi

आइये अब जानते है घरेलु उपायों के बारे में 


1. लहसुन को छीलकर पीस ले फिर उसे पट्टी या सूती (cotton ) कपड़े की मदद से तिल या मस्से पर  रातभर के लिए बांध ले ऐसे आपको हफ्ते में तीन बार करना है इससे तिल व् मस्से पर पपड़ी जम जाएगी और धीरे धीरे आकार छोटा होता जायेगा अंत में नष्ट हो जायेगा याद रखे जो पपड़ी तिल पर जमेगी उसको हाथ से न छुड़ाए दाग पड़ जायेगा (और पढ़े.......... लहसुन और शहद के चमत्कारी फायदे )

2. मस्से और तिल को हटाने के लिए एलोवेरा भी काफी उपयोगी है यदि आप जल्दी तिल व मस्से को हटाना चाह रहे है तो एलोवेरा का प्रयोग करे एलोवेरा की पत्ती से गूदा को निकालकर रात को सोने से पहले आप अपने पूरे चेहरे पर   सुबह आप साफ पानी से धुल ले आप दिन में भी इसको 25-30 मिनट तक लगाये और साफ पानी से चेहरे को धो ले इससे जल्द ही आपको फायदा मिलेगा यदि एलोवेरा का पौधा नहीं है तो आप उसके जेल को भी लगा सकते है | ( और पढ़े..........एलोवेरा के बारे में सुनकर उछल पडेंगे )

3. ताजे अनानास को स्लाइस के रूप में  काटकर चेहरे पर धीरे धीरे मालिश करे ऐसा प्रतिदिन करने से जल्द ही आपके चेहरे से तिल व मस्से गायब हो जायेंगे  ( और पढ़े..........गुड़ के साथ भुने चने के फायदे )

4. हरी धनिया मार्केट से ले आये और उसे पीस कर पेस्ट बना ले फिर इस पेस्ट को मस्से पर लगाए ऐसा लगातार करने से आपके मस्से नरम होकर गिर जायेंगे  ( और पढ़े.......... गोरापन ,चेहरे की चमक, चेहरे पर ग्लो के घरेलू उपाय )

5. रात को सोने से पहले अपने चेहरे के मस्सों पर शहद लगाए और सुबह धो  ले इससे भी आपके चेहरे से मस्से गायब हो जायेंगे  ( और पढ़े..........  डार्क सर्कल दूर करने का रामबाण उपाय! )

6. सेब के सिरके में थोड़ी सी रुई डुबाकर उसको तिल व् मस्से पर टेप की मदद से रोक दे उसको 4-5 घण्टे बांधने के बाद टेप को हटा दे ये तब तक करे जब तक आपके तिल व् मस्से पर पपड़ी बनने न लगे इससे ये अपने आप ही पपड़ी बनकर निकल जायेगा आप अपने हाथ से पपड़ी को न छुड़ाए

और पढ़े- रुसी, डैंड्रफ,ब्लड प्रेशर,किडनी की प्रॉब्लम,खून की कमी,किडनी स्टोन, स्किन,गंजापन  दूर करने के घरेलु उपाय 

7. तीन बूँद शहद में तीन बूँद अलसी का तेल मिलाकर तिल पर 1-2 घंटे लगाने से तिल से छुटकारा पाया जा सकता है| जल्दी फायदे के लिए आप इसे दिन में दो बार करे ! ( और पढ़े..........  अमरूद के पत्ते के फायदा )

8. प्याज भी हमारे तिल व् मस्सो को हटाने में काफी मददगार साबित हुआ है | इसके लिए आप प्याज का रस निकाल ले और इसे अपने तिल व मस्से पर 1-2 घंटे तक लगा रहने दे फिर इसे साफ ठंडे पानी से धोले इससे आपको तिल व मस्सो से निजात पा सकते है

9. केले के  छिलके के भीतरी भाग को तिल व मस्से वाली जगह पर मालिश करे ऐसा प्रीतिदिन करने से आपको इनसे छुटकारा मिल जायेगा

10. फूलगोभी का रस निकालकर तिल व मस्से पर लगाने से लाभ मिलता है

11. खट्टा  दही हमारे तिल व मस्से के लिए बहुत ही लाभदायक है खट्टे दही को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक हल्के हाथो से मालिश करे और इसको एक घंटे तक लगाए रखे फिर इसके बाद चेहरे को साफ ठंडे पानी से धो ले धुलने के बाद आप थोड़ा गुलाबजल और थोड़ी ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में  मिलाकर चेहरे पर मले और एक घंटे बाद धो ले इससे आपके चेहरे के तिल व मस्सा हट जायेंगे साथ ही पिम्पल से भी छुटकारा मिल जायेगा
( और पढ़े..........पिम्पल/मुहांसे से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय )


12. शहद में नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथो से मालिश करने से चेहरे के सारे दाग धब्बे दूर हो जाते है
और पढ़े- मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के टिप्स

एक नजर👀 में देखने के लिए  क्लिक करे


इसे भी पढ़े :-






Comments

Read Also