स्वप्नदोष रोकने के घरेलू उपाय | nightfall rokne ke upay in hindi | how to control Nightfall in hindi
स्वप्नदोष रोकने के घरेलू उपाय | Nightfall rokne ke upay in hindi
![]() |
स्वप्नदोष रोकने के घरेलू उपाय |
दोस्तों आज हम बात करेंगे स्वप्नदोष के विषय में बहुत से ऐसे युवा है जो स्वप्नदोष की बीमारी से पीड़ित है ये बीमारी ज्यादातर युवाओ में देखी गयी है आइये सबसे पहले जानते है स्वप्न दोष किसे कहते है, सोते समय यौन क्रिया सम्बंधित द्रश्य को स्वप्न में देखना और हमारी जनेन्द्रियों का उत्तेजित होकर वीर्य का स्खलन होना ही स्वप्नदोष कहलाता है जिसे Nightfall भी कहते है | महीने में दो या तीन बार nightfall होना आम बात है अगर इससे ज्यादा हो रहा है तो बीमारी है|........ nightfall कैसे रोके ?
Read Also:क्या आप मर्दानगी की कमी महसूस करते है ?
how to control nightfall in hindi
स्वप्नदोष रोकने के उपाय -Nightfall का घरेलु इलाज
आइये जानते है इसके घरेलु उपाय के बारे में
1. जामुन की गुठलीयों का चूर्ण प्रतिदिन नियमित रूप से सेवन करने से स्वप्नदोष से छुटकारा मिल सकता है2. प्रतिदिन शाम के समय में तुलसी के बीज को पानी के साथ सेवन करने से स्वप्नदोष से छुटकारा मिल सकता
है
3. प्रतिदिन रात को खाने के बाद आंवले का चूर्ण और मिश्री के चूर्ण को मिलाकर सेवन करने से स्वप्नदोष से छुटकारा मिल सकता है
4. लहसुन की 2 -3 कली को कुचल ले और उसको ऐसे निगल जाये फिर थोड़ी देर बाद गाजर का रस पीने से स्वप्नदोष से छुटकारा मिल सकता है
5. आवंले का मुरब्बा और ऊपर से गाजर का रस पिने से स्वप्नदोष से छुटकारा मिल सकता है
6. सुबह नंगे पैर हरी घास पर चलने से भी स्वप्नदोष से छुटकारा पाया जा सकता है
7. छह ग्राम आवंला का चूर्ण और छह ग्राम शहद को मिलाकर खाये और ऊपर से मिश्री चबाकर खाये ऐसा 8
से 10 दिन तक करने से स्वप्नदोष से छुटकारा पाया जा सकता है (क्या आप निःसंतान है शुक्राणुओ की कमी से ?)
8. कच्ची भिंडी को चबाकर खाने से नपुंसकता और स्वप्नदोष से निजात पाया जा सकता है
Read Also: स्तंभन दोष या नपुंसकता को कैसे दूर करे ?
9. प्रतिदिन नीम की पत्ती चबाकर खाने से स्वप्नदोष नहीं होता है...... शीघ्रपतन का घरेलु उपचार
10. प्याज का जूस और थोड़ा शहद को मिश्रित करके अच्छे से मिलाकर पीने से स्वप्न दोष से छुटकारा पाया जा सकता है यदि आप चाहे तो प्याज का सेवन नियमित रूप से सलाद में सेवन कर सकते है इससे लाभ मिलेगा |
11. दही का सेवन करने से स्वप्नदोष से निजात पाया जा सकता है आप दही का सेवन सुबह दोपहर शाम में करे आप चाहे तो खाने से साथ खा सकते है या केवल दही ही खा सकते है.......रुसी, डैंड्रफ,ब्लड प्रेशर,किडनी की प्रॉब्लम,खून की कमी,किडनी स्टोन, स्किन,गंजापन दूर करने के घरेलु उपाय
12. सुबह नाश्ते में 2 केला खा ले फिर ऊपर से गर्म दूध भी ले इससे भी स्वप्नदोष से निजात पाया जा सकता है
13. काली तुलसी के 10 -12 पत्ते का रत में पानी के साथ सेवन करने से स्वप्नदोष से निजात पाया जा सकता है
स्वप्नदोष को कैसे रोके-Nightfall को रोकने के टिप्स
स्वप्नदोष से छुटकारा पाने के लिए क्या नहीं करना चाहिए- पेट के बल न सोये
- अश्लील फिल्मे या चित्र न देखे
- अश्लील ख्वाब न देखे
- सोने से पहले किसी नारी के बारे में न सोचे
- सम्भोग करने के बारे में न सोचे
- रात को देर से न सोये
- लगातार दो से तीन दिन तक नॉनवेज न खाए
"इस ब्लॉग में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है Unique Things ब्लॉग इसके सच या झूठ होने का दावा नहीं करता है इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गई कुछ फोटो केवल उदाहरण के तौर पर दिखाई गई है" धन्यवाद!
Pls sir ye medicine mujhe bhi chahye
ReplyDeleteस्वप्न दोष एक प्रकार की समस्या होती है. अगर यह समस्या ज्यादा होती है तो यह सेहत और मानसिक रूप पर भी असर डालती है. घरेलू उपाय की मदद से भी स्वप्न दोष से छुटकारा पाया जा सकता है.
ReplyDeletePlease give me your WhatsApp number for contact you
ReplyDeleteयौवन अवस्था में Night Fall होना एक सामान्य बात है अगर यह 15 दिनों में एक या दो बार होना सामान्य मगर यह सप्ताह एक या दो बार होती है तो इसे अनदेखा ना करे यह बड़ी समस्या का रूप ले सकती है...आयुर्वेदिक दवाई Night Fall Rokne Ke...
ReplyDelete