pimple treatment in hindi for girl and boy | पिम्पल से छुटकारा पाने के उपाय
pimples kaise hataye in hindi | पिम्पल से छुटकारा पाने के उपाय
![]() |
पिम्पल से छुटकारा पाने के उपाय |
पिम्पल (मुहांसे ) हर किसी को एक निश्चित उम्र में निकलते है ये एक आम बात है यदि यही पिम्पल जब आवश्यकता से अधिक निकल आते है तो हमारा चेहरा बदसूरत सा दिखने लगता है और ये हमारे लिए एक चिंता का विषय बन जाता है तो आज हम पिम्पल के विषय में बात करेंगे इनसे हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाया जाये | बतायेंगे हम कुछ घरेलु उपाय जिससे आप पिम्पलस को हमेशा के लिए कैसे खत्म कर सकते है और बेदाग चेहरा कैसे पाए face se pimple kaise hataye in hindi
![]() |
face se pimple kaise hataye in hindi
|
गोरापन ,चेहरे की चमक, चेहरे पर ग्लो के घरेलू उपाय
पिंपल्स के कारण
- हार्मोन का डिस्बैलेंस होना
- त्वचा में गन्दगी होना जैसे-धुल,मिटटी आदि
- स्ट्रेस की वजह से हमारे पिम्पल पड़ जाते है
- अनुवांशिक की वजह से जैसे- माता/पिता में किसी को मुहाँसे की समस्या हो
- आपकी त्वचा का ऑयली होना भी एक कारण है आपके मुहांसे आने का pimples ka ilaj in hindi
डार्क सर्कल दूर करने का रामबाण उपाय!
how to remove pimples from face naturally in one day at home in hindi
![]() |
pimple kaise thik kare |
1. नींबू के रस में थोड़ा नमक और शहद मिलाये और पिम्पल पर ही 10-15 मिनट लगाए रखे इसके बाद आप हल्के गर्म पानी से धो ले
2. दूध और गुलाब जल में एक चम्मच हल्दी का पाऊडर मिलाकर पेस्ट बना ले फिर इसे चेहरे में केवल पिम्पल पर ही लगाए इसको कुछ दिन करने से पिम्पल की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा .......डार्क सर्कल दूर करने का रामबाण उपाय!
3. शहद को पिम्पल पर 15मिनट तक लगाए रखे फिर चेहरे को कच्चे दूध से मसाज करके शहद को हटा दे ये उपाय करने से हफ्ते भर में आपके पिम्पल गायब हो जायेगे
2. दूध और गुलाब जल में एक चम्मच हल्दी का पाऊडर मिलाकर पेस्ट बना ले फिर इसे चेहरे में केवल पिम्पल पर ही लगाए इसको कुछ दिन करने से पिम्पल की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा .......डार्क सर्कल दूर करने का रामबाण उपाय!
3. शहद को पिम्पल पर 15मिनट तक लगाए रखे फिर चेहरे को कच्चे दूध से मसाज करके शहद को हटा दे ये उपाय करने से हफ्ते भर में आपके पिम्पल गायब हो जायेगे
4. एक चम्मच शहद और आधा चम्मच बेकिंग शोडा एवं दो चम्मच टमाटर का जूस बिना बीज के इनको अच्छी प्रकार मिला ले और पिम्पल पर ही 10-15 मिनट लगाए रखे इसके बाद ठन्डे पानी से धो ले अगर आपकी त्वचा सवेंदनशील है तो ये उपाय न करे !
5. ताजे पपीता का पेस्ट बना ले उसे अपने चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगा रहने दे फिर ठन्डे पानी से इसे धो ले इससे आपको काफी लाभ मिलेगा ....अनचाहे बालों से छुटकारा कैसे पाए ?
6. लहसुन को दो कली और एक लौंग को बारीक़ पीसकर पेस्ट तैयार करे और इसे अपने पिम्पल पर ही लगाए कुछ ही दिनों में आपके पिम्पल गायब हो जायेंगे
गोरापन ,चेहरे की चमक, चेहरे पर ग्लो के घरेलू उपाय
जामुन नींबू और जायफल की मदद से पिम्पल को हटाए
![]() |
pimple hatane ka gharelu nuskha |
जामुन के बीज को सुखाकर पीस ले तथा जायफल को भी बारीक पीस ले फिर आधा चम्मच जायफल ले और आधा चम्मच जामुन के बीज का पॉवडर और आधा चम्मच नींबू का रस इन तीनो को मिलाकर इसका एक पेस्ट बना ले फिर इस पेस्ट को केवल पिम्पल के ऊपर ही लगाए(जैसा की ऊपर फोटो में दिखाया गया है ) इसको 10 मिनट तक इसे अपने चेहरे में लगाने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले |
सावधानी :-
- इस मिश्रण को रात भर के लिए न लगाए
- इसको सिर्फ १० से 15 मिनट तक ही लगाए
- यदि आपकी त्वचा बहुत ही सेंसेटिव है तो इसका प्रयोग न करे
- यदि आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा मुहांसे है और उनमे बहुत ज्यादा मात्रा में पस पड़ गया है और घाव है तो इस मिश्रण का उपयोग न करे !
हल्दी,शहद,पुदीना,दालचीनी की मदद से पिम्पल को हटाए
![]() |
pimples hatane ka tarika in hindi |
नोट :- अगर आपकी त्वचा सवेंदनशील है तो इस उपाय में आप दालचीनी का प्रयोग न करे अन्यथा दाग पड़ सकता है
हल्दी,शहद,पुदीना,दालचीनी की मदद से हम पिम्पल्स को हमेशा के लिए समाप्त करने में हमारी मदद करेगा |दालचीनी में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते है जो हमारे घाव को भी भरते है इसलिए इसका प्रयोग करने से मुहांसो पर तुरंत असर पड़ता है
विधि
पुदीने की तीन से चार पत्तियां ले इनको पीसकर चटनी जैसा बना ले फिर इस चटनी में एक चुटकी हल्दी एक चुटकी पिसी हुयी दालचीनी और आधा चम्मच शहद को अच्छी प्रकार मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर ले फिर इस पेस्ट को चेहरे पर जिस जगह पिम्पल है उसी पिम्पल के ऊपर ऊँगली की मदद से बिंदी जैसा लगाए(जैसा की ऊपर दी हुयी फोटो में दिखाया गया है )
(याद रखे पूरे चेहरे पर नहीं लगाना है )
10-15 मिनट तक लगा रहने दे फिर आप साफ ठन्डे पानी से धो ले इससे आप देखेंगे आपके पिम्पल काफी कम हो जायेंगे
पिम्पल को पूरी तरह समाप्त करने करने के लिए आप हल्दी,शहद,पुदीना का पेस्ट बनाकर इसको रात को सोने से पहले लगा ले और सुबह धो ले आप रात को इस पेस्ट में दालचीनी नहीं मिलाना है क्योकि इसे रात भर लगाने से आपके चेहरे पर जलन हो सकती है और दाग भी पड़ सकता है
सावधानी :-
- इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर नहीं लगाना है
- पूरी रात के लिए जब आप लगाएंगे तो दालचीनी नहीं मिलाना है
- जब आपके पेस्ट में दालचीनी मिला हो तब आपको केवल 10-15 मिनट तक लगाना है
- यदि आपकी त्वचा बहुत ही सेंसेटिव है तो इसका प्रयोग न करे
- यदि आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा मुहांसे है और उनमे बहुत ज्यादा मात्रा में पस पड़ गया है और घाव है तो इस मिश्रण का उपयोग न करे !
Read Also:
"इस ब्लॉग में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है Unique Things ब्लॉग इसके सच या झूठ होने का दावा नहीं करता है इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गई कुछ फोटो केवल उदाहरण के तौर पर दिखाई गई है" धन्यवाद!
Hi,
ReplyDeleteaapne pimple kaise hataye isake baare me bahut acche tarike bataye hai me jarur try karunga.
सर आपने पिंपल हटाने के तरीके को बहुत अच्छी तरह समझाया है, मै इसे आगे भी शेयर करूँगा।
ReplyDeleteइसे पढ़े-त्वचा को सुन्दर और चमकदार बनाने का
Hey!
ReplyDeleteaapne bahut achi tarah se explain kiya he.Pimple remedy at home in hindi
me bhi isse jarror try karunga..mene isse apne saare dosto ko share kr diya
Thx for such a lovely and wondeful article.I like it very much.Keep it up
ReplyDeletesiriusq
Pimple remedy at home in hindi