चेहरे के घरेलू नुस्खे | chehre ke liye gharelu nuskhe in hindi
चेहरे के घरेलू नुस्खे | चेहरा चमकदार कैसे बनाये
![]() |
chehre ki chamak ke liye kya kare in hindi |
स्किन को टाइट कैसे करें
गोरा दिखने के लिए हम लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक केमिकल युक्त प्रोडक्ट को यूज करते है बाद में इन प्रोडक्टों के अंजाम बहुत ही बुरे देखने को मिलते है ये कॉस्मेटिक हमको कुछ ही समय के लिए गोरा करते है, इसलिए आप घरेलु नुस्खे अपनाइये आपका रंग प्राकृतिक रूप से गोरा दिखेगा | face par glow lane ke tips in hindi
chehre ke liye gharelu nuskhe in hindi
गोरा दिखने के लिए घरेलू उपाय
चेहरे के नुस्खे
पिम्पल/मुहांसे से छुटकारा पाने के घरेलु उपायआइये अब जानते है घरेलु नुस्खों के बारे में
1.चेहरे में ग्लो लाने का घरेलु उपायसबसे पहले हम बात करते है शहद की, शहद हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है फिर चाहे उसका प्रयोग खाने में करे या स्किन पर लगाने में करे यह त्वचा पर एक टॉनिक की तरह काम करता है इसको लगाने से स्किन में ग्लो आने लगता है........ .अनचाहे बालों से छुटकारा कैसे पाए ?
इस्तेमाल करने का तरीका
शहद को अपने चेहरे पर हल्के हल्के हाथो से मसाज करे फिर इसको कुछ समय के लिए सूखने को छोड़ दे जब ये सूख जाये तब आप ठंडे पानी से अपने चेहरे को धुल ले ऐसा दिन में दो बार और दो हफ्ते करने से आपके चेहरे पर गोरापन और ग्लो आ जायेगा |
पिम्पल/मुहांसे से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय
2. चेहरे में चमक लाने का घरेलु उपाय
जैतून के तेल में मौजूद तत्व हमारी स्किन की मृत कोशिकाओं में जान डाल देता है और हमारी स्किन की चमक को वापस लाने में मदद करता है
इस्तेमाल करने का तरीका
रात को सोने से पहले जैतून के तेल की कुछ बुँदे लेकर अपने चेहरे में धीरे-धीरे मालिश करे कुछ समय बाद फिर हल्के गुनगुने पानी से कॉटन कपड़े की मदद से अपना चेहरा पोछ ले |
- कच्चे दूध से हल्के हाथो से चेहरे पर मालिश करे सूखने के बाद साफ ठंडे पानी से धुल ले ऐसा करने से आपके चेहरे में गोरपन आ जायेगा |
- टमाटर के बीज को निकाल कर उसमे चन्दन और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाये इसे अपने चेहरे पर लगभग 15 मिनट लगाए रखे फिर साफ ठंडे पानी से धुल ले इससे चेहरे की चमक बरकरार रहती है और आपका सावंलापन दूर करता है, इसको आप रोजाना या हफ्ते में 1-2 दिन छोड़कर प्रयोग कर सकते है |
- नींबू के रस को चेहरे पर लगाए सूखने के बाद इसको धुल ले रंग निखरने में काफी मदद करता है एवं नींबू के रस में टमाटर का रस (बिना बीज के ) मिलाकर लगाने से चेहरा साफ और गोरा दिखने लगता है |
रुसी, डैंड्रफ,ब्लड प्रेशर,किडनी की प्रॉब्लम,खून की कमी,किडनी स्टोन, स्किन,गंजापन दूर करने के घरेलु उपाय
4. गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाकर एक दिन पानी में भिगोये रखे अगले दिन छानकर इस पानी से चेहरे को धोये | ऐसा करने से चेहरे में कुछ ही दिनों में गुलाबीपन नजर आने लगेगा | या आप गुलाबजल का भी प्रयोग कर सकते है |
5. ड्राई स्किन (रूखी त्वचा ) का घरेलू उपाय
नारियल के तेल को रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे और गर्दन में हल्के हाथो से मालिश करे और सुबह साफ ठन्डे पानी से धोये इससे आपकी रूखी त्वचा (ड्राई स्किन ) के लिए काफी फायदा होगा |
6. दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से रंगत आने लगती है |
7. चेहरे से धब्बे मिटाने का घरेलु उपाय
- आलू को स्लाइस के रूप काटकर हल्के हाथो से चेहरे पर मालिश करे ऐसा करने से आपके चेहरे में काले धब्बे गायब हो जायेंगे
- नारियल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग निखरने लगता है | प्रतिदिन नारियल पानी पीने से चेहरे में चमक आ जाती है इसके पानी से चेहरे को धुलने से दाग धब्बे दूर हो जाते है |
एक नजर👀 में देखने के लिए क्लिक करे
Read Also :
Comments
Post a Comment