चेहरे पर बर्फ लगाने से क्या फायदा होता है-chehre par barf lagane ke fayde
चेहरे पर बर्फ लगाने से चौकाने वाले फायदे face par ice lagane ke fayde in hindi
![]() |
चेहरे पर बर्फ लगाने से फायदा |
आज के इस दौर में कौन खूबसूरत नहीं होना चाहता हर किसी की इच्छा होती है सबसे अच्छा और सुन्दर दिखने की चाहे वो लड़का हो या लड़की खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए कई लोग तरह तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट यूज करते है जिनके परिणाम बाद में चेहरे की चमक खत्म कर देना रूखी त्वचा ज्यादा उम्र लगना जैसे दिखाई देने लगते है ये प्रोडक्ट इस्तेमाल करके कुछ समय के लिए ही ख़ूबसूरती रहती है | कई लोगो से मैंने सुना है शायद अपने भी सुना होगा चेहरे पर बर्फ लगाने से ,चमक आती है तो आज का हमारा टॉपिक यही है बर्फ लगाने से क्या फायदे होते है
चेहरे पर बर्फ लगाने से आपके डार्क सर्किल खत्म हो जाते है जो लोग मेकअप का प्रयोग कम करना चाहते है वो नियमित रूप से चेहरे पर बर्फ से मसाज करे इससे चेहरे में चमक आएगी और चेहरा हमेशा फ्रेश दिखेगा आइये जानते है
चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे-barf ke fayde hindi me
![]() |
चेहरे पर आइस लगाने के फायदे |
1. जो लोग अपने चेहरे पर निकलने वाले दाने, कील,मुहांसे से परेशान है वो एक प्योर कॉटन का कपड़ा ले उसमे बर्फ के टुकड़े डालें फिर हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मालिश करे ये नुस्खा प्रतिदिन करने से आपको चेहरे पर निकलने वाले दाने, कील,मुहांसों से निजात मिलेगी.....पिम्पल/मुहांसे से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय
2. यदि आपकी त्वचा रूखी है तो आप बर्फ का उपयोग करके आप अपनी त्वचा में ग्लोइंग ला सकते है क्योकि बर्फ से मसाज करने से हमारे चेहरे की ब्लड सर्कुलशन बढ़ जाती है जिससे हमारे चेहरे पर उम्र बढ़ने के निशान और चमक साथ साथ रिंकल भी कम हो जाते है....तिल व मस्सो से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय
3. आज कल हम लोगो का रहन सहन दिनचर्या और फ़ास्ट फ़ूड आहार की वजह से आँखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते है जिसे डार्क सर्किल कहते है यदि आप डार्क सर्किल से परेशान है तो इसके लिए आप खीरे का रस निकाले और गुलाब जल इन दोनों को मिला ले क्यूब ट्रे में इस मिश्रण को डालकर जमा ले इसके बाद आप चेहरे पर मालिश करे इससे आपको डार्क सर्किल से बहुत जल्दी निजात मिलेगा....डार्क सर्कल दूर करने का रामबाण उपाय!
4. यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां है और उनसे परेशान है तो एक बर्फ का टुकड़ा ले और अपने चेहरे पर मालिश करे इसे आपको प्रतिदिन करना है ऐसा करने से झुर्रियां खत्म हो जाएँगी.....चेहरे की त्वचा का ढीलापन कैसे दूर करें
5. अक्सर आपने देखा होगा चेहरे में छिद्र हो जाते है यदि ये छिद्र बड़े हो जाते है तो ये बदसूरत दिखते है जो हमारे चेहरे की ख़ूबसूरती को कम कर देते है यदि आप इस समस्या से परेशान है तो इसके लिए आप बर्फ के टुकड़े को कॉटन कपड़े में लपेटकर अपने चेहरे पर मालिश करे ऐसा लगातार तब तक करे जब तक छिद्र खत्म न हो जाये आपको गैप नहीं करना है जल्द जल्द ही आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा...सफ़ेद दाग का रामबाण इलाज
6. यदि आप बेदाग़ त्वचा चाहते है तो आप नियमित रूप से बर्फ का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को बेदाग़ बना सकते है इसके साथ साथ आपकी त्वचा में ग्लो भी आता है.....अनचाहे बालों से छुटकारा कैसे पाए ?
7. यदि आप अपने चेहरे पर कोई भी क्रीम लगाती है रात को सोने से पहले इसके लिए आप उस क्रीम को लगाने के बाद बर्फ से चेहरे की मालिश करने से आपकी त्वचा उस क्रीम को खींच लेती है और अच्छे से अवशोषित कर लेती है इससे आपको उस क्रीम का लाभ जल्दी दिखेगा .....बालों को घना, सिल्की और लम्बा बनाने के घरेलु उपाय
8. यदि आपके होंठ फ़टे या रूखे है तो आप बर्फ लगाए इससे आपके होठ मुलायम हो जायेगें और फटने से भी रोकेगा ...रूसी हटाने के घरेलु उपाय
9. गर्मी के मौसम में अक्सर घमौरियां निकल आती है इसके लिए आप बर्फ को एक कॉटन के कपड़े पर लपेट कर जहाँ घमौरियां वह पर मालिश करे इससे आपको घमौरियों से छुटकारा मिलेगा...जलने और चोट के निशान को हटाने के घरेलू उपाय
10. यदि आपकी त्वचा ऑयली (तेलीय) है तो आप बर्फ का टुकड़ा अपने चेहरे पर मालिश करे इससे आपकी त्वचा में ऑयली नहीं रहेगी......गोरापन ,चेहरे की चमक, चेहरे पर ग्लो के घरेलू उपाय
एक नजर👀 में देखने के लिए क्लिक करे
- वजन कम करने के घरेलु उपाय और एक्सरसाइज
- पेट और कमर को चर्बी कम करने के व्यायाम
- पेट और कमर की चर्बी कम करने के लिए डाइट प्लान !
- अनार के फायदे और नुकसान
Nice article dear
ReplyDelete