laung ke fayde in hindi | लौंग खाने के फायदे

लौंग के फायदे इन हिंदी | laung ke fayde in hindi |

लौंग में आपके स्वास्थ को स्वस्थ और कई प्रॉब्लम से बचाने के अनेको गुण होते है अगर आप रोजाना दो लौंग खाते है तो इसके अद्भुत फायदे आपको देखने को मिलेंगे लौंग को मसाले में प्रयोग करने के अलावा भी इसके कई फायदे है इसका आयुर्वेदिक नुस्खों में भी विशेष महत्त्व है |

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय

पेट की गैस का घरेलू नुस्खा
belly pain

गरम पानी में २ लौंग पीसकर मिलाकर पिए इससे आपकी गैस की समस्या दूर हो जाएगी

👉 लहसुन और शहद के फायदे| Lahsun or Shahad Ke Fayde In Hindi


दाँतों के दर्द के चमत्कारी घरेलु उपाय

दांतों के दर्द का घरेलू उपचार
teeth pain

लौंग को एक चम्मच नीबू रस में घिसकर दांतो में लगाने से दर्द दूर हो जायेगा

रूखे बालों के लिए घरेलू उपाय

रूखे बालों के लिए घरेलू नुस्खे
rough hair treatment in hindi

2 लौंग आधा कप ओलिव आयल में मिलाकर लगाने से बालों का रूखापन दूर हो जाता है

मुँह की बदबू दूर करने के उपाय

बदबू दूर करने के घरेलू सरल उपचार
mouth smell control in hindi

मुंह की बदबू दूर करने के लिए 2 लौंग  एक इलायची चबाए इससे आपके मुंह से बदबू आना बंद हो जाएगी

मुंह के छाले के उपचार

मुंह के छालों ( Mouth Ulcer) का इलाज
mouth ulcer

मुँह के छालो के लिए 2 लौंग को आप भूनकर मुँह में रख ले लार को बाहर थूकते रहे इससे छालो से राहत मिलेगी |

गर्दन में दर्द के लिए 

गर्दन दर्द से छुटकारा
neck pain

2 लौंग को पीसकर इसको एक कटोरी में सरसों का तेल के तेल अच्छे से मिक्स करके मालिश करने से गर्दन के दर्द से राहत मिलेगी

पेट में कीड़े होने की दवा

पेट के कीड़े मारने के उपाय
stomach worms home remedy

 

एक चम्मच शहद में दो लौंग पीसकर मिला ले और इसको खा ले कई दिनों तक ऐसा करने से पेट के कीड़े खत्म हो जायेंगे

👉कमर दर्द का इलाज इन हिंदी|कमर दर्द का कारण और उपचार|back pain|kamar dard ka ilaj in hindi

स्ट्रेस दूर करने के लिए

 मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय
stress

तुलसी, दो लौंग, पुदीना 7  से 8 पत्ते और एक छोटी इलायची पानी में उबाल कर पिए इससे राहत मिलेगी

 अमरूद के पत्ते का फायदा बताइए|अमरूद के फायदे | amrood ke patte ke fayde | amrood ke fayde | read more click here👆👆👆

सिरदर्द का उपचार

headache
headache

एक चुटकी कपूर और दो लौंग पीसकर नारियल के तेल में मिला ले इससे सिर की मालिश करे इससे आपका सिरदर्द ठीक हो जायेगा


इसे भी पढ़े :-


👉क्या आप मोटापे से परेशान है ?

👉क्या आप अपने पेट और कमर पर जमी चर्बी से परेशान है ?

👉पेट और कमर की चर्बी कम करने के लिए डाइट प्लान !

👉क्या आप मर्दानगी की कमी महसूस करते है ?

👉क्या आप निःसंतान है शुक्राणुओ की कमी से ?

👉क्या आप पेट सम्बंधित बीमारियों से परेशान है ?

👉करेले के फायदे के बारे में जाने !

👉क्या आपके दाँतो में कालापन है? कैसे छुटकारा पाए !

👉बहुत खाने के वाबजूद नहीं बढ़ रहा है वजन आइये जानते है पूरा डाइट प्लान बिना खर्चे के कैसे बढ़ाये !

















👉मधुमेह(diabetes) का रामबाण इलाज

👉सुरक्षित गर्भपात के लिए घरेलु उपाय


"इस ब्लॉग में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है Unique Things ब्लॉग इसके सच या झूठ होने का दावा नहीं करता है इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गई कुछ फोटो केवल उदाहरण के तौर पर दिखाई गई है" धन्यवाद!





Comments

Read Also