chehre se til kaise hataye | चेहरे से तिल व मस्सा को हटाने के घरेलू उपाय इन हिंदी

चेहरे से तिल व मस्सा को हटाने के घरेलू उपाय इन हिंदी how to remove moles from face naturally हमारे शरीर पर मौजूद तिल हानिरहित होते है इनसे हमारे शरीर को कोई हानि नहीं होती है, चेहरे पर एक दो तिल हो तो वो ख़ूबसूरती पर चार चाँद लगा देते है और उनको ख़ूबसूरती के साथ जोड़ देते है लेकिन इन्ही की संख्या चेहरे पर अधिक हो जाये तो चेहरे पर कालापन और चेहरे की ख़ूबसूरती को ख़राब करने में अहम योगदान देते है | मेकअप करके आप इनको कुछ समय के लिए तो छिपा लेंगे परन्तु इनसे हमेशा के लिए छुटकारा नहीं मिलता शरीर में 40 से 50 तिल सामान्य माने जाते है | तिल के भी कई प्रकार होते है जैसे काला, भूरा, कोमल, कठोर, छोटे, बड़े आदि उम्र के साथ कुछ तो अपने आप ही नष्ट हो जाते है और कुछ हमेशा के लिए बने रहते है | आज मैं इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बताऊंगा इनको काटने की गलती न करे इससे इन्फेक्शन भी हो सकता है.... chehre se til kaise hataye til hatane ke upay hindi me तिल व मस्से होने के कारण - Causes of moles in hindi ...