सुरक्षित गर्भपात के लिए घरेलु उपाय |Home remedy for safe abortion Tips

सुरक्षित गर्भपात के लिए घरेलु उपाय |Home remedy for safe abortion Tips 


नमस्कार दोस्तों,
आज हम बात करेंगे अनचाहे गर्भ ठहर जाने के बारे में कई बार ऐसा होता है की बहुत से पति-पत्नी अभी बच्चा पैदा करना नहीं चाहते है लेकिन फिर भी किसी कारणवश  गर्भ ठहर जाता है महिला प्रेगनेंट हो जाती है लेकिन उसे इसकी खबर यदि जल्दी नहीं हो पाती वैसे तो गर्भपात कराना खतरे से खाली नहीं है बार-बार गर्भपात कराने से माँ की जान भी जा सकती है एक सफल गर्भपात केवल ३ महीने का ही हो सकता है |

Abortion tips in Hindi 

आज के इस दौर में गर्भपात के लिए बहुत सी दवाई बाजार में उपलब्ध है लेकिन ये दवाइयाँ आपके इस्तेमाल करने से आपको काफी नुक्सान कर सकती है इसीलिए आज हम आपको घरेलु नुस्खों के बारे में बताने जा रहे है,जो कि  इन नुस्खों को अपनाकर आप अनचाहे गर्भ से बच सकती है और घर पर ही सुरक्षित गर्भपात कर सकती  है|

Abortion ke gharelu nuskhe

चेतावनी :- इस आर्टिकल में गर्भपात के लिए घरेलु नुस्खों को बताया गया है जिसका पूरी सावधानी के साथ प्रयोग किया जाना चाहिए | गर्भपात के किसी भी तरीके को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले 

आईये अब बात करते है घरेलु नुस्खों की

1. अनानास का जूस

Abortion tips in Hindi
Abortion tips in Hindi 

ताजा अनानास गर्भ पात के लिए बहुत ही  लाभकारी है इसको आप घर पर ही अनानास को बारीक़ टुकड़ो में काटकर जूस निकालकर पी सकते है  इसमें अच्छी मात्रा में विटामिन C और एनजाएम पाए जाते है जो की गर्भपात के लिए विशेष रूप से जाना जाता है  एक गिलास अनानास का जूस आपके टेंशन को दूर कर सकती है

2.  तिल के बीज और शहद 

Abortion ke gharelu nuskhe
Abortion ke gharelu nuskhe

तिल के बीज और शहद गर्भपात के लिए बहुत उपयोगी बताया गया  है  इसके लिए आप तिल के बीज को बारीक पीस ले और उसमे थोड़ा शहद मिलाये और पानी को मिलाकर उसका पेस्ट बनाये  इस पेस्ट को पीने से आपके शरीर का तापमान ज्यादा बढ़ेगा जो की गर्भपात के लिए अच्छा है इन  दोनों के घोल को पीने से आपका गर्भपात हो सकता है

3. विटामिन C 

Home remedy for safe abortion Tips
Home remedy for safe abortion Tips

आप अपने आहार में विटासिन C वाली चीजे शामिल करे विटामिन C आपके गर्भपात के लिए बहुत ही सहायता करेगी अनचाहे सुरक्षित गर्भपात के लिए विटासिन C सबसे अच्छा गर्भ निरोधक का कार्य करता है

👉विटामिन सी के अच्छे स्रोत:-

खट्टे रसदार फल जैसे-आंवला,नारंगी,नींबू,संतरा,अंगूर,टमाटर,आदि एवं अमरूद,सेब,केला,बेर,बिल्व,कटहल, शलगम, पुदीना, मूली के पत्ते, मुनक्का, दूध, चुकंदर, चौलाई, बंदगोभी, हरा धनिया और पालक विटामिन सी के स्रोत हैं।  ये खाकर आप अपना इलाज घर पर ही कर सकते है

4. कच्चा पपीता 

सुरक्षित गर्भपात के लिए घरेलु उपाय
सुरक्षित गर्भपात के लिए घरेलु उपाय

 गर्भपात के लिए कच्चा पपीता बेहद लाभदायक है जितना भी हो सके आप कच्चे पपीते का इस्तेमाल करे क्योकि कच्चे पपीते में vitamin C भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो की आपके गर्भपात के लिए बहुत ही लाभदायक है इससे आपको गर्भपात करने में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी

5. शरीफा के बीज 


शरीफा के बीज को आप पीसकर उसका घोल बनाये और उस घोल को अपनी योनि में लगाए इससे आपका योनि से रक्तस्राव होने लगेगा और जल्द ही आपको अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिल जायेगा

6. हर्बल चाय 

सुरक्षित गर्भपात के तरीके
सुरक्षित गर्भपात के तरीके

डॉक्टरों का मानना है यदि आप हर्बल चाय गर्भवती महिला को पिला दे तो उसका गर्भ कभी भी नहीं ठहरता इसीलिए गर्भपात के लिए आप हर्बल चाय पी सकती है | जब आप चाय बनती है तो आप उबलते पानी में कैमोमाइल चाय डाले और उस चाय को पीने  के बाद 4-5 मिनट आराम करे इसके बाद आपका गर्भ गिर सकता है

7.तिल का बीज

घर पर गर्भपात
घर पर गर्भपात

अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए तिल  ही उपयोगी है आप रात को टिल के बीज को  भिगो कर रख दे और दूसरे दिन उस पानी को पी जाएं तिल  उपयोग आप प्रतिदिन खाद्य पदार्थो में करे इसका पानी पीकर आप अनचाहे गर्भ से छुटकारा पा सकते है

8. व्यायाम 

सुरक्षित गर्भपात के लिए घरेलु उपाय |Home remedy for safe abortion Tips
सुरक्षित गर्भपात के लिए घरेलु उपाय |Home remedy for safe abortion Tips

गर्भपात के लिए जितना हो सके आप कठिन से कठिन व्यायाम करे इसके लिए आप सीढ़ियों से ज्यादा से  चढ़ उतर सकती है उछलकूद कर  सकती है लम्बे समय तक चलते रहिये इस कठिन व्यायाम से आप गर्भ से छुटकारा पा सकती है  |

9. गर्म पानी से नहाना 

गर्भपात करने का ये भी एक अच्छा तरीका है इसके लिए ज्यादा से ज्यादा गर्म अपनी जितना आप बर्दास्त  कर  सकती है उससे नहाये इससे आपके गर्भ में ज्यादा गर्मी होगी और गर्भपात के लिए आसानी होती है आपके पेट में ज्यादा गर्मी होने से कभी भी आपका गर्भ गिर सकता है |

नोट:- इन नुस्खों को अपनाकर आप गर्भपात कर सकते है इसके अलावा यदि आपका गर्भ 2 या 3 महीने का हो गया है तो आप अपने किसी जानकर डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले और उसका उपचार करे हमारी तरफ से गर्भपात करना उचित नहीं है क्योकि इससे आपके शरीर में बहुत से नुक्सान हो सकते है जिससे आप बाद में गर्भवती होने का पछतावा कर सकती है इसीलिए अपनी ज़िन्दगी को सुरक्षित रखे
अगर आपको मेरा ये लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट और शेयर करना बिलकुल न भूले


इसे भी पढ़े :-


👉क्या आप मोटापे से परेशान है ?

👉क्या आप अपने पेट और कमर पर जमी चर्बी से परेशान है ?

👉पेट और कमर की चर्बी कम करने के लिए डाइट प्लान !

👉क्या आप मर्दानगी की कमी महसूस करते है ?

👉क्या आप निःसंतान है शुक्राणुओ की कमी से ?

👉क्या आप पेट सम्बंधित बीमारियों से परेशान है ?

👉करेले के फायदे के बारे में जाने !

👉क्या आपके दाँतो में कालापन है? कैसे छुटकारा पाए !

👉बहुत खाने के वाबजूद नहीं बढ़ रहा है वजन आइये जानते है पूरा डाइट प्लान बिना खर्चे के कैसे बढ़ाये !


















👉मधुमेह(diabetes) का रामबाण इलाज

👉सुरक्षित गर्भपात के लिए घरेलु उपाय


"इस ब्लॉग में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है Unique Things ब्लॉग इसके सच या झूठ होने का दावा नहीं करता है इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गई कुछ फोटो केवल उदाहरण के तौर पर दिखाई गई है" धन्यवाद!


Comments

  1. sir ...आप ने जिस विषय पर यह आर्टिकल लिखा है .. वह काफी अच्छा और सराहनीय है किन्तु आप को ऐसा नही लगता की लोग इस से प्रेरित होकर इस का गलत प्रयोग करने से परहेज नही करेंगे। आप ने बताएं हुयें तरीके लोगो द्वारा गलत ढंग से प्रस्तुत किये जा सकते है। फिर भी आप का लेखन सरहनीय अवश्य है।

    नवजात शिशु और छोटे बच्चों सम्बन्धी लेख पढने के लिए क्लिक करें

    ReplyDelete

Post a Comment

Read Also